लखनऊ में 3 मर्डर: मां-बाप और भाई की हत्‍या कर ठ‍िकाने लगाया शव

लखनऊ में 3 मर्डर: मां-बाप और भाई की हत्‍या कर ठ‍िकाने लगाया शव

विकासनगर सेक्टर 2 में रहने वाले इंडियन आयल कारपोरेशन से सेवानिवृत महमूद अली खां, उनकी पत्नी दरक्षा और बेटे सावेज की लखनऊ में ही हत्या कर दी गई थी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि उनकी हत्या एक ही तरीके से की गई है तीनों को खाने में पहले नशीला पदार्थ दिया गया था, उसके बाद आरोपी ने गला काटकर मौत के घाट उतार दिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये घटना किसी और ने नहीं, बल्कि महमूद अली के दूसरे बेटे ने ही किया था. 

बख्शी का तालाब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपित के कुछ अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ जारी है.

यह घटना एकदम फिल्मी अंदाज में की गई और सच्चाई पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश भी हुई.

आपको बताते चले इटौंजा में माल रोड के किनारे 6 जनवरी को अज्ञात युवक का शव मिला था.

युवक की गला काटकर  हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब सफलता नहीं मिली.

इसके बाद मलिहाबाद में एक बुजुर्ग का शव मिला, उनकी भी गला काटकर हत्या की गई थी.

इसके अगले दिन माल में बुजुर्ग महिला का शव मिला। यहां भी हत्या गाला काट कर की गयी थी.

मोहम्मद अनवार खान